मुजफ्फरनगर । कस्बा बुढाना मे अवैध रूप से चल रही सट्टे की खाई बाडी करने की शिकायत प्राप्त होने एवं अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन न करते हुए राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप मे निरीक्षक श्री बृजेश कुमार शर्मा, उ0नि0 गजेन्द्र सिंह थाना बुढाना एवं उ0नि0 श्री निरंकार देव शर्मा व मुख्य आरक्षी मोनू राणा डायल 112 जनपद मु0नगर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
जनपदीय पुलिस इस प्रकार के संगठित अपराध को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। क्रिकेट विश्वकप के फाईनल मैच के दौरान सट्टे की खाई बाडी करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु कई टीमो का गठन किया गया है। इस प्रकार के अपराध मे सलिप्त अपराधियो व कर्मियो पर अत्यन्त कठोर कार्यवाही की जायेगी।
एस ओ जी पुलिस ने 14 सट्टेबाजों को पकड़ा है।
1 दीपक पुत्र सतपाल उम्र 32 वर्ष नि० मौ० दक्षिणी भटवाडा करना व थाना बुढाना नगर
2. प्रदीप पुत्र रतनलाल उम्र 35 वर्ष नि0 कृष्णापुरी बडौत रोड थाना बुढाना मुद्रनगर
3. सोनू पुत्र चतरसैन उम्र 29 वर्ष नि० मौ० पछाला करना व थाना बुढाना मु0नगर 4. गौरव पुत्र रोहताश उम्र 27 वर्ष नि० मौ० दक्षिणी भटवाडा करना व थाना बुढाना मु0नगर 5. सोनू पुत्र तेजपाल उम्र 32 वर्ष नि० मौ० दक्षिणी भटवाडा करना व थाना बुढाना मु0नगर 6. शाहबाज पुत्र इरफान उम्र 19 वर्ष नि0 सफीपुर पट्टी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना 7. रोहित पुत्र प्रवीन उम्र 19 वर्ष नि0 मौ0 कृष्णापुरी कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर
8. कैलाश उर्फ बिल्लू पुत्र तेजपाल उम्र 39 वर्ष नि0 दक्षिणी भटवाडा कस्बा व थाना बुढाना मुन
9. राशिद पुत्र इस्लाम उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम जौला कब्रिस्तान वाली मस्जिद के पास थाना बुढाना गुनगर
10. नईम पुत्र याकूब उम्र 35 वर्ष नि0 मौ0 बकसान ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर
11. रामशरण पुत्र वेदप्रकाश उम्र 23 वर्ष नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मु0नगर
12. रवि पुत्र चतरसैन उम्र 37 वर्ष नि० पछाला करना व थाना बुढाना मु0नगर
13. शाहनवाज उर्फ छोटा पुत्र शरीफ उम्र 28 वर्ष नि० मौ० शफीपुर पट्टी करबा व थाना बुढाना
मुनगर
14. राशिद उर्फ काला पुत्र शरीफ उम्र 30 वर्ष नि० मौ० सफीपुर पट्टी करबा व थाना बुढाना मुनगर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें