मंगलवार, 28 नवंबर 2023

दुल्हन, सास व साली समेत चार लोगों की हत्या कर दूल्हे ने की आत्महत्या


बैंकॉक। थाइलैंड में एक शादी समारोह में दूल्हे ने  गोलियां मारकर दुल्हन समेत 4 लोगों की हत्या कर दी। उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार, 25 नवंबर को थाइलैंड के वांग नाम खियो जिले में 29 साल के पूर्व सैनिक और पैरालंपिक एथलीट चातुरोंग साकसुक लिव इन रिलेशनशिप का 44 वर्षीय गर्लफ्रेंड कंचना पाचुनथुएक से तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप का रिश्ता था। बाद में उन्होंने शादी का फैसला किया। इस दौरान दुल्हन के साथ किसी निजी मामले पर बहस हुई और वह अचानक अपनी गाड़ी तक गया और वहां से पिस्तौल निकाल लाया। उसने दुल्हन समेत 4 लोगों को गोली मार दी, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जश्न का माहौल मातम में बदल गया।

दूल्हे ने न सिर्फ गर्लफ्रेंड कंचना, उसकी 62 वर्षीय मां और 38 साल की बहन की हत्या कर दी और दो मेहमानों को भी गोली मार दी, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत हो गई। दूल्हे ने खुद को भी गोली मार ली। उसकी भी तुरंत ही मौत हो गई। मौके से 11 कारतूस बरामद किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...