सोमवार, 20 नवंबर 2023

नायब तहसीलदार ने की महिला नायब तहसीलदार से रेप की कोशिश,मुक़दमा दर्ज


 बस्ती । सदर तहसील के नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला ने अपनी सहकर्मी महिला (नायब तहसीलदार के आवास में घुसकर रेप करने की कोशिश की। नाकाम होने पर हत्या करने की भी कोशिश की। महिला अफसर किसी तरह खुद को बचा पाई। आरोपी फरार है। 

घटना दीपावली की रात की है। दो दिन बाद जब महिला अफसर ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए कोतवाली में लिखित शिकायत दी तो पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन, मीडिया में प्रकरण आते ही पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी, अब आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित महिला अधिकारी को गुहार लगानी पड़ रही है। 

महिला अफसर ने एक वीडियो जारी करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर मांग की है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित महिला नायब तहसीलदार ने पूरी घटना के बारे में बताया है कि कैसे उनके साथ उनके ही साथी अधिकारी ने बदतमीजी की और फिर उन्हें अब न्याय के लिए आला अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे। महिला अफसर ने आरोप लगाया कि एफआईआर लिखने से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी तक में पुलिस की कार्य शैली भगवान भरोसे रही है। 


दोनों नायब तहसीलदार के आवास अगल-बगलः नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला और महिला नायब तहसीलदार एक ही तहसील में साथ में काम करते थे. इतना ही नहीं दोनों के आवास भी अगल बगल ही थे. सूत्रों के मुताबिक दोनों में अक्सर व्हाट्सएप पर बात भी हुआ करती थी, फिर ऐसा दीपावली के दिन क्या हुआ कि नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला सारी मर्यादा को लांघते हुए महिला अधिकारी से जबरन मिलने पहुंच गए. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अधिकारी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जा रही है. घटना में एक तीसरा शख्स भी शामिल था, जिसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...