मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मिला ये


मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी के नेतृत्व में में नई मंडी पुलिस ने छापेमारी की। स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक स्थिति में  लड़के लड़कियां मिले हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाने भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी के साथ संकेत दे दिया है कि स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गलत कार्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस के अनुसार पाँच महिला व दो पुरूषो को समय करीब 16.00 बजे, मौके पर पकड लिया। पकडे गये दोनो पुरुषों की जामा तलाशी में 42000/- रूपये नकद बरामद हुए जो मौके पर ही उन्हीं को वापस किये गये । पाँचो महिलाओं से 800-800 रूपये बरामद हुए, सभी महिलाओं से इस सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि यह दुकान सोनिया पत्नि श्री सुखवन्त सिह उर्फ विक्की गिल नि0 म0न0 109 वाधवाराम कालोनी नूरवाल पानीपत हरियाणा व हाल नि0 शान्ति नगर थाना नई मण्डी मु0नगर दोनो पति पत्नि के द्वारा मिल कर लिया गया है। वे दोनो लोग ही हमसे कमिशन लेकर धन्धा कराते है जब आप लोग यहा आये थे उस समय वो दोनो वही गेट पर रेलिंग के बराबर मे खडे थे जो आज के कमिशन के रूपये कमाये थे उन रूपयो को लेकर भाग गये है। अभि0गणो से 4000 रूपये नकद धनराशि व एक रजिस्टर व फोन पेय करने वाला क्यूआर कोड व विभिन्न कम्पनी के 37 कण्डोम्स बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 613/2023 धारा 3/4/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत करते चिम 1956 पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...