मंगलवार, 21 नवंबर 2023
मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मिला ये
मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित ग्रैंड प्लाजा मॉल में चल रहे स्पा सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ नई मंडी के नेतृत्व में में नई मंडी पुलिस ने छापेमारी की। स्पा सेंटर पर आपत्तिजनक स्थिति में लड़के लड़कियां मिले हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाने भेज दिया। पुलिस ने छापेमारी के साथ संकेत दे दिया है कि स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे गलत कार्यों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस के अनुसार पाँच महिला व दो पुरूषो को समय करीब 16.00 बजे, मौके पर पकड लिया। पकडे गये दोनो पुरुषों की जामा तलाशी में 42000/- रूपये नकद बरामद हुए जो मौके पर ही उन्हीं को वापस किये गये । पाँचो महिलाओं से 800-800 रूपये बरामद हुए, सभी महिलाओं से इस सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि यह दुकान सोनिया पत्नि श्री सुखवन्त सिह उर्फ विक्की गिल नि0 म0न0 109 वाधवाराम कालोनी नूरवाल पानीपत हरियाणा व हाल नि0 शान्ति नगर थाना नई मण्डी मु0नगर दोनो पति पत्नि के द्वारा मिल कर लिया गया है। वे दोनो लोग ही हमसे कमिशन लेकर धन्धा कराते है जब आप लोग यहा आये थे उस समय वो दोनो वही गेट पर रेलिंग के बराबर मे खडे थे जो आज के कमिशन के रूपये कमाये थे उन रूपयो को लेकर भाग गये है। अभि0गणो से 4000 रूपये नकद धनराशि व एक रजिस्टर व फोन पेय करने वाला क्यूआर कोड व विभिन्न कम्पनी के 37 कण्डोम्स बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 613/2023 धारा 3/4/7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीकृत करते चिम 1956 पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें