मुजफ्फरनगर में सुबह हुए हादसे में 6 लोगों की मौत से मचा कोहराम



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सुबह समय करीब 04.00 बजे थाना छपार पुलिस को शाहपुर कट एनएच 58 पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी छपार मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी की गयी तो पाया कि 01 सियाज कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे 01 ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार सभी 06 युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गया थी। मृतकों की शिनाख्त 1.शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, 2. पार्श पुत्र दीपक शर्मा, 3. कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, 4. धीरज, 5. विशाल व 01 अन्य दोस्त समस्त निवासीगण शहादरा, दिल्ली के रूप में हुई। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलवाया गया। वर्तमान में मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...