14 अक्टूबर को इस साल की अंतिम शनि अमावस्या व सर्व पित्र अमावस्या का दुर्लभ योग बन रहा है। यह कई राशियों को शनिदोष से मुक्ति दिलाने वाला है। जब शनि अमावस्या शनिवार के दिन पड़ती है तो इसे शनिश्चरी अमावस्या कहते है। इस बार शनि अमावस्या 14 अक्टूबर को है। शनि के प्रभाव को कम करने के लिए पूजा और उपाय करना लाभकारी रहेगा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को आज शनि देव के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी। पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करना चाहिए। साथ ही शनि मंदिर में तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ रहेगा। पूजा करते समय शनिदेव के चरणों का दर्शन करें।
तुला राशि
तुला राशि के जीवन में एक नई दिशा मिलेगी । शनिदेव आपसे प्रसन्न रहेंगे। नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलेगी। शनिदेव की पूजा अवश्य करें। आपके लिए बेहतर होगा कि बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर घर से निकला करें।
मकर राशि
मकर राशि वालों को बुरे प्रभाव से राहत व कार्यक्षेत्र में आ रही बाधाएं धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी। शनिश्चरी अमावस्या पर पूरे मन और सच्ची भावना से शनिदेव की पूजा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें