मुजफ्फरनगर। "मिशन शक्ति फेज-04" के विशेष अभियान के शुभारंभ व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम का रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में लाइव प्रसारण दिखाया गया ।
मिशन शक्ति फेज-04" के विशेष अभियान के शुभारंभ व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम का रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री संजीव बालियान, मा0 राज्यमंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, अपरजिलाधिकारी श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामाशीष यादव, प्रतिसार निरीक्षक श्री मु0 नदीम, महिला पुलिसकर्मी, अन्य विभागों की महिलाएं, स्कूली बालिकाएं एवं अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे। मिशन शक्ति फेज-04 के विशेष अभियान के तहत जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला बीट अधिकारियों/कर्मचारीगण सहित समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल (एंटीरोमियो टीम) द्वारा गाँवों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड/बाजार/गांव/कस्बा/स्कूल/कॉलेज/सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में वार्ता की जाएगी तथा शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें