शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

इस बार दशहरा पर तीन दिन की छुट्टी, दिवाली पडेगी रविवार को

 


लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में काम करने वाले सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों  की इस बार मौज रहेगी। इस बार दशहरा पर्व पर तीन दिन छुट्टी भी मिलेगी। हालांकि दिवाली रविवार को पड़ने के कारण एक छुट्टी का घाटा रहेगा। 

इस वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाश सूची के अनुसार दशहरा 24 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस दिन मंगलवार है, वहीं 23 अक्टूबर को महानवमी का अवकाश है, ऐसे में रविवार का साप्ताहिक अवकाश मिलाकर दशहरा पर्व   पर तीन दिन की छुट्टी कर्मचारियों को मिलेगी। इन तीन दिनों में बढ़िया तरीके त्योहारों का आनंद लिया जा सकता है। वहीं, सप्ताह में पांच कार्य दिवस वाले कार्यालयों के कार्मिकों को चार दिन छुट्टी मिलेगी। दिवाली   की छुट्‌टी इस बार 12 नवंबर दिन रविवार को पड़ रही है, इसके अगले दिन गोवर्धन पूजा के पर्व पर 13 नवंबर दिन सोमवार को अवकाश रहेगा। 15 नवंबर, बुधवार को भैया दूज   के पर्व का अवकाश है। अगर मंगलवार 14 नवंबर का अवकाश लेते हैं तो दिवाली के त्योहार पर भी चार दिन की लंबी छुट्टी बिताई जा सकती है।

इस तरह पांच कार्य दिवस वाले कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए यह सप्ताह भी काफी अच्छा रहेगा। इन अवकाशों के बाद गुरु नानक जयंती पर 27 नवंबर का अवकाश रहेगा। इसके अगले महीने में 25 दिसंबर को क्रिसमस डे की भी छुट्टी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर व शामली की युवतियां हरिद्वार के स्पा सेंटर में कर रही थी देहव्यापार

  हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल स्थित पेंटागन मॉल में एक स्पा सेंटर पर छापे में देह व्यापार का खुलास...