मुज़फ्फरनगर । थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा मे स्थित गांधीनगर इलाके में माता वाला मंदिर और कब्रिस्तान के पुराने मामले का एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ मंडी हेमंत कुमार ने भारी पुलिस फोर्स की मौजदूगी मे जमीन के बटवारे का कराया निस्तारण।
कब्रिस्तान और माता देवी देवताओं की जमीन को तारबंदी कर किया विभाजित।
लगबग 1100 वर्ग मीटर की जमीन पर दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोगो की मौजदूगी मे शांतिपूर्ण तरीके से कराया निपटारा।
*विवादित प्रकरण का पटाक्षेप।
जिसमें आसपास के सभी रामचंद्र लोग एवं ग्राम प्रधान रहे मौजूद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें