मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना थाना क्षेत्र में कल 9 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी हाफिज इरफान को बुढ़ाना पुलिस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र बुढाना निवासी वादिया द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अभियुक्त इरफान पुत्र कालू निवासी ग्राम बवाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा वादिया की नाबालिग बहन (उम्र करीब 9 वर्ष) के साथ दुष्कर्म करने की घटना कारित की गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा दिनांक 23/24.09.2023 को उपरोक्त घटना में वांछित अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।
इस हैवान ने कल 9 वर्ष की मासूम को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया था, जिसके बाद से पीड़ित बच्ची का उपचार चल रहा है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें