रविवार, 17 सितंबर 2023

उमेश मलिक का पुरकाजी में जोरदार स्वागत


 मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा के गांव धमात के क्षेत्र वासियों द्वारा पूर्व विधायक उमेश मलिक का जोरदार स्वागत किया गया। आयोजित विशाल महाजनसभा को सम्बोधित किया एवं इस जनसभा को सफल बनाने हेतु पधारे सभी जनता का हृदय से आभार धन्यवाद दिया ।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक सचिन शर्मा निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य, अरविन्द राज शर्मा,  भारत भूषण खुल्लर,  राजू राठी, मोहन लाल,  हरिराम सक्सेना,  धर्मेन्द्र, सतकुमार आदि  व्यक्तिगण मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दशलक्षण के प्रथम दिवस"उत्तम क्षमा" धर्म की पूजा

मुजफ्फरनगर। गुरुवार से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन नगर के समस्त जैन मंदिरों में जैन श्रावक, श्राविकाओं ने "उत्तम क्ष...