रविवार, 17 सितंबर 2023

मसूरी के होटल में भीषण आग, कई कार जली


मसूरी । पहाड़ो की रानी मसूरी में शार्ट सर्किट से होटल में भीषण आग लग गई। हादसे में 8 जिंदगिया बाल बाल बच गई। कई गाड़ियां भी जलकर राख हो गई। 

उत्तराखंड के मसूरी में कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई। यहां दो गाड़ियां जलकर राख हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं।बताया जा रहा है कि होटल में मैनेजर सहित 8 लोग मौजूद थे।पुलिस ने उनका सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया है आग लगने के बाद लपटें पूरे इलाके में छा गईं। यह घटना कुलड़ी के कैमल बैक रोड स्थित होटल रिंक में हुई है।गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. कुछ वाहन आग की चपेट में आए हैं, फायर सर्विस की टीम के साथ ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और आग को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।होटल के नीचे खड़ी गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। काफ़ी गाड़ियां जलकर राख़ हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में फिर 50.87 लाख रुपये रुपये की फैक्ट्री से वसूली

मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी का हब बन चुके मुजफ्फरनगर में वाणिज्य कर विभाग ने बुढ़ाना में एक रीसाइक्लिंग फ़र्म पर छापा मारा। फ़र्म द्वारा की गई ग...