मंगलवार, 18 जुलाई 2023

साथी के फोन पर मिलने गया था, सड़क पर मिला शव


मुज़फ्फरनगर । सिखेड़ा थाना क्षेत्र के जौली-मुज़फ्फरनगर मार्ग पर बीती देर युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी 25 वर्षीय आजिम पुत्र अफ़ज़ाल उर्फ नब्बी सोमवार की देर शाम 9 बजे लगभग घर से यह कहकर निकला कि किसी साथी ने कॉल की है वह उससे मिलने जा रहा है। आजिम बाइक द्वारा किसी दोस्त से मिलने चला गया। लगभग 9:45 पर आजिम के शव मिलने की सूचना परिजनों को मिली। आजिम का शव गाँव मिर्ज़ा टिल्ला के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पिता अफ़ज़ाल माता महताब,भाई राकिब, सादिक,अहबाब,व बहन फोई, फरज़ाना, मिस्बाह का रोरोकर बुरा हाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...