मुज़फ्फरनगर । शुक्र तीर्थ में गंगा की धारा जल्द आएगी। 22 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रतीर्थ आयेंगे । जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रतीर्थ पहुँच कर तैयारियां शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर जनपद में सीएम योगी के संभावित भ्रमण को लेकर जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर विधानसभा सदर क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर जनपद में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों तैयारियों की समीक्षा करने के पश्चात प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का शुक्रताल भ्रमण रहेगा एवं कई योजनाओं की घोषणाएं भी की जा सकती हैं। इस संदर्भ में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वैसे तो मुजफ्फरनगर जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बहुत सारे विकास कार्य चलाए जा रहे हैं परंतु फिर भी कई योजनाएं जिन्हें चलाया जाना है उनकी भी घोषणा की जा सकती है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद मुजफ्फरनगर में भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की उन्होंने समीक्षा की है एवं और विस्तार से तैयारियां की जा रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए दूसरी और जिला प्रशासन भी मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों में तेजी से जुटा है प्रेस वार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निरवाल और भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल सिंह निरवाल ने भी विस्तार से जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें