लखनऊ । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा-बसपा में सेंध लगाने की रणनीति के तहत पार्टी ने पूर्वांचल और पश्चिम के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की रणनीति बनाई है।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता जल्दी ही भाजपा का दामन थामेंगे। इनमें पूर्व मंत्री से लेकर मौजूदा सांसद तक शामिल हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा-बसपा में सेंध लगाने की रणनीति के तहत पार्टी ने पूर्वांचल और पश्चिम के नेताओं और जनप्रतिनिधियों को शामिल करने की रणनीति बनाई है।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव में सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक सीट पर जीत के लिए पार्टी विपक्षी दलों के नेताओं को भी तोड़ने की रणनीति बनाई है ताकि संबंधित सीट पर विपक्षी दल को जातीय समीकरण के लिहाज से कमजोर किया जा सके। पश्चिम यूपी में सपा के नेता और पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी और राजपाल सैनी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दोनों को पार्टी में शामिल करने पर सहमति बन गई है।
राजपाल सैनी के साथ-साथ जिले के तीन विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं उनको भी पार्टी द्वारा जल्द शामिल कराने की प्रक्रिया चल रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें