पीयूष अग्रवाल, रचना अग्रवाल, दीप अग्रवाल व ममता अग्रवाल के सानिध्य में वसुन्धरा फेस-1 में 60 छायादार व फलदार पेड़ लगाए
मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर मूलचंद स्वीट्स परिवार ने भी आज वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज शुकतीर्थ में भागवत की पावन धरा पर वनोत्सव का शुभारंभ किया गया। उनके आह्वान पर आज शहर में वनोत्सव का शुभारंभ करते हुए पहले चरण में मूलचंद स्वीट्स परिवार व दशकों से भाजपा परिवार में जनसेवा कर रहे पीयूष अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी रचना अग्रवाल व दीप अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी ममता अग्रवाल द्वारा भी वसुन्धरा फेस-1 में 60 छायादार व फलदार पेड़ लगाए गए। इस कार्य में कामेश्वर त्यागी व नम्रता त्यागी का विशेष सहयोग रहा। वृक्षारोपण की शुरूआत 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला शिक्षा देवी ने वृक्ष लगाकर की। कॉलोनी के बच्चों व व्यस्कों ने भी पूरे उत्साह के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में ध्वज, नंदिता, कृतिका, पारुल, गुंजन, अथर्व, अर्पित, अनमोल, शौर्य, निमिशा, प्राची, उमेश मलिक, संजू मलिक, सानुज मलिक, सुनील चौहान, शैलेष, संजय, प्रेरणा, राशी और शैली आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें