शनिवार, 22 जुलाई 2023

सीमा हैदर ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू को याद किया


नोएडा। सीमा हैदर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। शनिवार (22 जुलाई) सुबह उसे डिहाइड्रेशन की दिक्कत हुई। डॉक्टरों ने उसे ग्लूकोज चढ़ाया। वहीं, सीमा हैदर ने शुक्रवार (21 जुलाई) को राष्ट्रपति को 38 पेज की दया याचिका भेजी। इसमें अपील की कि उसको भारत में ही रहने दिया जाए। भारत की नागरिकता दी जाए, क्योंकि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है। वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है।

उसने अपनी दलीलों में कहा कि प्यार के सिवा उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है। सीमा ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है। सिर्फ यही नहीं, उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट, अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं?

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता का एसएसपी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 28 वीं अन्तर जनपदीय मेरठ जोन कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो) प्रतियो...