मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर आगामी 6 जुलाई को चौधरी जयन्त सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल के समरसता अभियान के अंतर्गत चरथावल विधानसभा में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पूर्व मंत्री पूर्व सांसद, विधायक गण पूर्व विधायक गण समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
बैठक में सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौधरी जयन्त सिंह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे और चौधरी साहब के समरसता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएंगे। समरसता अभियान के अंतर्गत माननीय चौधरी जयंत सिंह जी अब तक डेढ़ सौ गांवों का दौरा कर चुके हैं, इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए 6 जुलाई को चरथावल विधानसभा में कार्यक्रम प्रस्तावित है।समरसता अभियान का उद्देश्य सभी किसान मजदूर व्यापारी पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक को एक साथ जोड़ने का है।
आज की मीटिंग में मुख्य रूप से पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, संगठन महामंत्री अजीत राठी, राष्ट्रीय सचिव ब्रह्मसिंह बालियान, मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, विकास कादियान, इरशाद जिला पंचायत सदस्य यूनिस जिला पंचायत सदस्य, गज्जू पठान जिला पंचायत सदस्य, अंकित बालियान जिला पंचायत सदस्य, धर्मेंद्र तोमर, नौशाद मोनी, कृष्णपाल राठी, पंकज राठी, विकास बालियान, बालकिशोर त्यागी बुढ़ाना, सतवीर वर्मा, नियम पवार, मोहित मलिक, सोमपाल प्रधान भौरा, कमल गौतम प्रदेश प्रवक्ता, ताहिर मिर्जा, काजी दीन मोहम्मद बिल्लू प्रधान आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें