सोमवार, 19 जून 2023

मुजफ्फरनगर से दिल्ली जा रही ट्रेन में लगी आग


 

मेरठ । मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर जा रही ईसीआर रविवार देर रात दौराला क्षेत्र में 'द बर्निंग ट्रेन' बनने से बच गई। दौराला स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन के एक कोच में आग लगते देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलने पर स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कर्मचारी अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचे और आग पर काबू पाया। 

रविवार को ईसीआर ट्रेन मुजफ्फरनगर से दिल्ली की ओर जा रही थी। ट्रेन लगभग खाली थी। रात लगभग साढ़े 10 बजे ट्रेन दौराला स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान लोको पायलट ने ट्रेन के एक कोच में आग की लपटें उठती देखी। पायलट ने तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर अपने साथ कर्मचारियों को लेकर अग्निशमन यंत्र लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। उन्होंने, ट्रेन को लाइन नंबर तीन पर खड़ा कराया। ताकि, आने वाली ट्रेन बाधित न हों। हालांकि, इससे पहले सभी स्टेशन पर ईसीआर में आग लगने की सूचना दे दी गई थी। ताकि, दूसरी ट्रेन उस ट्रैक पर ना आए।   

पांच मार्च, 2022 को मुजफ्फरनगर से सवारी लेकर जा रही दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई थी, जिस कारण दो कोच जलकर राख हो गए थे। उस दौरान गनीमत ये रही थी कि ट्रेन समय से दौराला स्टेशन पर पहुंच गई और सवारियां उतर गई थी। वरना उस दौरान बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं, बालासोर में भी हाल ही में तीन ट्रेन के आपस में टकराने से लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी। ईसीआर ट्रेन में आग लगने का कारण कोच में ब्रेक शू चिपकना बताया जा रहा है। स्टेशन अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी से अवगत करा दिया है। आज अधिकारी जांच के लिए पहुंचेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शाहपुर - बुढ़ाना - बडौत मार्ग होगा फोर लेन स्टेट हाईवे

मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड को सिक्स लेन बनाने के साथ बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्मा...