शुक्रवार, 9 जून 2023
शारदेन स्कूल के बच्चों ने कूल क्लब में की मस्ती
मुज़फ्फरनगर । शारदेन स्कूल में कूल क्लब में बच्चों ने खूब मस्ती की। आज दिनांक 9 जून 2023 को कूल क्लब समापन के दौरान विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें हमारे अतिथि एडीजे श्रीमती रीमा मल्होत्रा, एडीजे श्रीमती सुरभि गुप्ता , डॉक्टर दीपक गोयल ,मिस्टर कीर्ति भूषण, मिस्टर ऋषिराज राही वरिष्ठ पत्रकार रहे। कार्यक्रम का आरंभ गायत्री मंत्र से हुआ । अर्नव, अनुभव, माधव ,शौर्य, अनुष्का, भाविका, ने बास्केटबॉल डांस से मोह लिया। अरनव सिंघल, ईशानी अरोरा, अयान गुप्ता, देवांशी आदि ने गुड हैबिट पर लघु नाटिका प्रस्तुत की । अलिजा, अलिशबा, अध्ययन ,अली ,दक्ष जैन आदि ने ट्रैफिक रूल पर लघु नाटिका प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया , बच्चों ने मधुर आवाज में हम होंगे कामयाब की बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी ।कूल क्लब में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बास्केटबॉल, टेबल टेनिस ,स्केटिंग की व्यवस्था की गई थी। बच्चों के नैतिक मूल्यों के विकास के लिए तथा व्यक्तित्व विकास द्वारा नए नए तौर-तरीके सिखाए गए ।क्लब की गतिविधियों से छात्रों में एकता और टीम वर्क की भावना विकसित होती है तथा समान लक्ष्य तक पहुंचने में दूसरों के साथ काम करना सिखाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल में अनेक प्रकार की गतिविधियां रखी गई जैसे म्यूजिक आर्ट, क्राफ्ट, केलीग्राफी, फैब्रिक पेंटिंग ,मेहंदी, रंगोली, गिफ्ट पेंटिंग ,फ्लावर मेकिंग ,डांस पार्टी, लघु नाटिका ,आदि की व्यवस्था की गई । बच्चे बड़े खुशी के साथ हर गतिविधियों में भाग लिए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर सर 'श्री विश्व रतन जी 'ने कहा कि सर्वांगीण विकास का मतलब मानसिक ,शारीरिक, मनोवैज्ञानिक, अध्यात्मिक और व्यवसायिक विकास है हम केवल कक्षा- कक्ष शिक्षण अधिगम प्रक्रियाओं का पालन करके इस सर्वांगीण विकास को प्राप्त नहीं कर सकते यहां क्लब एक्टिविटीज की प्रसंगिकता प्रमुख होती है। यह सहपाठयक्रम गतिविधियों में से एक है जिसका आजकल बहुत अधिक महत्व है
Featured Post
लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट
लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें