शुक्रवार, 16 जून 2023

नकली तंबाकू बेचने वाले दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा नकली बाबा तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से नकली तम्बाकू उत्पाद बरामद किए हैं। 

 जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा बाबा तम्बाकू धर्मपाल / प्रमेचन्द्र लिमिटेड नोएडा की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 15.06.2023 को पान मण्डी बाजार से बाबा तम्बाकू कम्पनी के नकली उत्पाद बेचने वाले 02 अभियुक्त/दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से नकली तम्बाकू उत्पाद बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

*1.* शाहनवाज पुत्र इकरार निवासी प्लाट नं0-839/11 मौ0 योगेन्द्रपुरी रामपुरम थाना कोतवालीनगर,मुजफ्फरनगर ।

*2.* विकास अरोरा पुत्र अनिल निवासी कुमार अरोरा निवासी म0न0-19 पान मण्डी थाना कोतवालीनगर,मुजफ्फरनगर ।


*बरामदगीः-*

➡️बाबा तम्बाकू-120 के 20 ग्राम के 33 पैकेट

➡️बाबा तम्बाकू-120 के 10 ग्राम के 52 पैकेट

➡️बाबा तम्बाकू-बाबा ब्लौक के 50 ग्राम के 09 पैकेट


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो हत्या कर शव नहर में फेंका

 देहरादून। विकासनगर में एक युवती का अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने दूसरे संप्रदाय के तीन लोगों को गिरफ्तार...