मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर द्वारिका सिटी के पास सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने कहा है कि कुछ लोग राजनीतिक कारणों से इसे विवाद बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की विधिक व्यवस्था के तहत जितनी सार्वजनिक भूमि इस स्थान पर ली गई थी, उसके बदले में उतनी ही भूमि कंपनी द्वारा सरकार को दी गई थी। उनका कहना है कि इस भूमि को लेकर उठाया जा रहा विवाद राजनीतिक है। कंपनी द्वारा जो भूमि सरकार को दी गई है, उस पर विधिक प्रक्रिया अभी लंबित है। इसमें कार्रवाई सरकार को करनी है। उनका कहना है कि कुछ लोगों को स्वरूप परिवार की यह जीत हज़म नहीं हो रही है। जिस कारण उनके द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें