मुजफ्फरनगर । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में किया गया फ्लैग मार्च, कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस अधिकारीगण के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अस्पताल तिराहा, नॉवल्टी चौक, शिव चौक आदि भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए भीड़भाड़/मार्केट एरिया में लगातार पैट्रोलिंग करने,संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने, जिन स्थानों पर महिलाओं की संख्या अधिक होती है वहाँ पर महिला पुलसिकर्मियों की ड्यूटी लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात महोदय द्वारा कांवड़ यात्रा 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने, तथा कांवड यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करने पडे इसके दृष्टिगत भंगेला बार्डर से बागोंवाली कट तक कांवड मार्ग का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । महोदय द्वारा कावंड़ यात्रियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन , शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा सम्बन्धित को कांवड़ मार्ग पर नियमित गश्त करने, मुख्य स्थानों/मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने,श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्राजपत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर, क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें