रविवार, 28 मई 2023

दिल्ली में टकराव के हालात, राकेश टिकैत को टोल पर रोका


नई दिल्ली। धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में किसानों के प्रदर्शन को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। बेरिकेटिंग तोड़ कर पहलवान नये संसद भवन की ओर बढ़े तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। 

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दौराला थाने में भी कुछ किसानों को पुलिस ने रोक रखा था, राकेश टिकैत दौराला थाने पहुंचे और उन किसानों को भी छुड़वा कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। राकेश टिकैत काशी टोल प्लाजा से दिल्ली जाने के लिए गुजरे तो उन्हें भी पुलिस ने रोक लिया। राकेश टिकैत ने एसपी सिटी से वार्ता की। गौरव टिकैत वहां धरने पर बैठ गए। राकेश टिकैत ने कहा, “हमें जगह- जगह रास्ते में रोकने की कोशिश हुई। पुलिस और सरकार हिटलर शाही का काम कर रही है। जगह-जगह गाड़िया तैनात कर रखी हैं। कई जगह किसानों को हाउस अरेस्ट कर रखा है। अगर आज से पहले किसी मुकदमे में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हो तो पुलिस लिखकर दे दे तो हम आगे नहीं बढ़ेंगे। अगर ऐसा नहीं है तो ब्रजभूषण शरण सिंह को भी गिरफ्तार किया जाए।

राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रिया किन्नर भी अपने साथियों के साथ बीकेयू टिकैत के समर्थन में दिल्ली रवाना हो गई है।


एक ओर जहां किसान और खाप पंचायत के नेता दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं टीकरी,सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने सख्त पहरा कर रखा है। वहां किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के पूरे इंतजाम किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...