बुधवार, 24 मई 2023

मुजफ्फरनगर बिजली विभाग का ढाई सौ करोड़ का काम प्राइवेट कंपनी को सौंपा

 


मुजफ्फरनगर । नगर में विद्युत तारों को बदलने का ठेका केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा लाई केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत एक प्राइवेट कंपनी को दिया गया है। जिले में विद्युत विभाग को इसके लिए अयोग्य माना गया। 

 भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित योजना के अंतर्गत जिले में की लागत से विद्युत तार बदलवाने का का कार्य शुरू किया जाएगा। जिसका कार्य केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के हस्तक्षेप के बाद लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है। मुजफ्फरनगर जिले में विद्युत विभाग के पास पर्याप्त संख्या में कार्य करने वाले लोग मौजूद हैं। ऐसे में एक प्राइवेट कंपनी को कार्य दिए जाने के पीछे क्या मंशा है इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ भाजपा में शामिल हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता रहे राजू अहलावत भी बैठक में मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...