बुधवार, 17 मई 2023

मुजफ्फरनगर प्रदूषण फैलाने पर पेपर मिल को सील किया

 


मुजफ्फरनगर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हिंडन नदी को प्रदूषित करने वाली एसके पेपर मिल्स जौली रोड को सील कर दिया है। विभागीय टीम की लगातार की जा रही जांच में पेपर मिल की ओर से हिंडन नंदी में अशुद्धिकृत उत्प्रवाह पाया गया। इस पर तुरंत उत्पादन बंद करते हुए सिलिंग की कार्रवाई की गई।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि हिंडन नदी में जल प्रदूषण को नियंत्रित करने को वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। शासन के सख्त निर्देशों के बाद लगातार जांच की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में हिंडन नदी में प्रदूषण का मुख्य स्रोत काली नदी पश्चिमी है, जिसके कैचमेन्ट एरिया में मुख्यत: पल्प एंड पेपर उद्योग संचालित हैं।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से नियमित रूप से रात्रि में भी धन्धेड़ा नाले और बेगराजपुर नाले का निरीक्षण किया जा रहा है। यदि किसी उद्योग से अशुद्धिकृत उत्प्रवाह निस्तारित होता पाया जा रहा है तो सीधे उत्पादन बंद करने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसके पेपर मिल्स जौली रोड में अशुद्धिकृत उत्प्रवाह पाया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बन्दी आदेश जारी किए गए। साथ ही क्षेत्रीय अधिकारी की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 18 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...