मुजफ्फरनगर। बुधवार को नौचंदी, उत्कल, शालीमार सहित चार ट्रेन कई घंटे देरी से पहुंची। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई यात्री तो अन्य वाहनों में सवार होकर अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गए।
बुधवार को प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस अपने निधार्रित समय से डेढ़ घंटा, हरिद्वार से पुरी ओडिसा जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस एक घंटा, पुरी उड़ीसा से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस दो घंटा, बाडमेर राजस्थान से चलकर जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से पांच घंटे और दिल्ली से जालंधर जाने वाली सुपर फास्ट तीन घंटे देरी से पहुंचीं। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर इंतजार करते रहे। ट्रेन के आने के बाद यात्रियों ने अपनी यात्रा शुरू की। उधर, शालीमार ट्रेन का इंतजार करने वाले काफी यात्री अन्य वाहनों में सवार होकर चले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें