बुधवार, 17 मई 2023

मुजफ्फरनगर कीटनाशक की दुकान में 41 लाख की टैक्स चोरी पकड़ी

 


मुजफ्फरनगर। जीएसटी की एसआईबी टीम ने बुढ़ाना में कीटनाशक विक्रेता की दुकान और गोदाम में जांच के बाद कर चोरी का माल पकड़ा है। दो दिन तक चली कार्रवाई में टीम ने 41 लाख की कर चोरी मानते हुए मौके पर ही धनराशि जमा कराई।

डिप्टी कमिश्नर एसआईबी विवेक मिश्रा ने बताया कि ज्वाइंट कमिश्नर जेएस शुक्ला के नेतृत्व में बुढ़ाना में कीटनाशक फर्म शिव सीडस् स्टोर पर कार्रवाई की गई है। दुकान और गोदाम में जो माल मौजूद मिला, उसकी खरीद बिना जीएसटी दिए हुई। दो दिन तक चली कार्रवाई में टीम ने पाया कि 41 लाख की जीएसटी चारी की गई। विभाग ने मौके पर ही 41 लाख जमा कराए।

उन्होंने बताया कि अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में असिस्टेंट कमिश्नर महेश पाठक, रवि पंवार आदि मौजूद रहे। मिश्रा ने बताया कि व्यापारियों को परेशान होने के आवश्यकता नहीं है। यह अभियान उन लोगों के खिलाफ है, जो जीएसटी जमा न करते हुए कर चोरी कर रहे हैं। 

जीएसटी चोरी के लिए फर्जी फर्मे बनाकर उनके नाम पर व्यापार करने की एसआईबी की टीम जांच कर रही है। शहर में कई फर्जी कंपनी विभाग के रडार पर है। जल्द ही इन फर्जी कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा का कहना है कि जल्द ही इन फर्जी कंपनियों पर कार्रवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 18 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...