मुजफ्फरनगर । आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल मंगलवार को किया गया। वंदे भारत ट्रेन की समयसारिणी जारी कर दी है। यह गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। सहारनपुर के बजाय टपरी स्टेशन होते हुए संचालित होगी। इससे गाजियाबाद व मुजफ्फरनगर के लोगों की उम्मीद को झटका लगा है । वहीं, यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ छह दिन चलेगी। बुधवार को इसका संचालन बंद रहेगा।
ट्रेन का शाम का समय
स्टेशन आगमन प्रस्थान
आनंद विहार 00 5.50
मेरठ सिटी 6.43 6.45
टपरी 8.04 8.06
हरिद्वार 9.16 9.21
देहरादून 10.16 बजे रात 00
ट्रेन का सुबह का समय
स्टेशन आगमन प्रस्थान
देहरादून 00 7.00
हरिद्वार 8.04 8.08
टपरी 9.27 9.29
मेरठ सिटी 10.32 10.34
आनंद विहार 11.30 पूर्वाह्न 00
No comments:
Post a Comment