शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

मंडी में फंसा रथ, भजनों पर थिरकते दिखे कपिल देव अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर। देर रात एक्सल टूट जाने के कारण भगवान बालाजी का रथ नई मंडी में गौशाला रोड पर रुक गया। रात 1:00 बजे तक भी यह रथ ग ऊशाला रोड पर उत्तरेजा मैडिकल के सामने मौजूद था। इस बीच यात्रा निर्विघ्न रुप से आगे चलती रही। इस दौरान प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल नगर के प्रमुख समाजसेवी पीयूष अग्रवाल तथा रचित सिंघल मनोज वर्मा व रवि त्यागी आदि के साथ भगवान बालाजी के गीतों पर झूमते नाचते नजर आए। रात में भी भारी भीड़ के साथ युवा भक्ति गीतों पर थिरक रहे थे और उनके जोश में कोई कमी नहीं थी।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...