शनिवार, 22 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर में ईद मिलन को जा रहे तीन लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के पास ईद मिलन के लिए रिश्तेदारी में जा रहे हैं 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बताया जा रहा है कि वह लोग बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में ईद मिलन के लिए जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज गति से कार से उनकी बाइक टकरा गई जिसमें बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मेरठ हार सेंटर के लिए रेफर किया गया है खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पटरी पर पाल गांव निवासी परिवार ईद के दौरान ईद मिलन के लिए रिश्तेदारी में जा रहा था तभी सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कार सवार चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तथा घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। गांव पाल निवासी इश्तकार उर्फ जुम्मा (45) अपनी पत्नी मलिका (38) के साथ बाइक पर सवार होकर खतौली के जैन नगर के ईद मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। शनिवार शाम जब वह गंगनहर पटरी मार्ग पर बुआड़ा कलां के समीप पहुंचा, तभी उनकी बाइक खराब हो गई। बाइक खराब होने पर इश्तकार ने अपने भाई नवाब (40) को घर से बुला लिया। दोनों भाई बाइक को सड़क किनारे कच्चे में खड़ी कर सही करने में लग गए। इसी दौरान पीछ से तेज गति से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई और मलिका दूर जाकर गिरे।

वहीं, गंगनहर पटरी से गुजर रहे राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे में इश्तकार उर्फ जुम्मा और उसके भाई नवाब की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मलिका गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, यहां मलिका की भी मौत हो गई। पुलिस ने सड़क दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों भाई खतौली शुगर मिल में हेल्पर का काम करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...