रविवार, 23 अप्रैल 2023

विष्णुलोक में भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया पर महायज्ञ का भव्य आयोजन

 

मुज़फ़्फ़रनगर। धार्मिक संस्थान विष्णुलोक के संस्थापक ज्योतिषविद स्व० पंडित विष्णु शर्मा जी की विशेष अनुकम्पा से विष्णुलोक के संचालक पंडित विनय शर्मा के सानिध्य में भगवान परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें वेदमंत्रो के साथ कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित अंकित शर्मा व पंडित अनुपम मिश्रा जी ने विधि-विधान से महायज्ञ सम्पन्न कराया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार श्री कपिल देव अग्रवाल जी, भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ तथा Bharti Advertiser के निदेशक श्री ललित अग्रवाल जी ने परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर  महायज्ञ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पंडित विनय शर्मा ने बताया कि अक्षय शब्द का अर्थ होता है ‘जिसका कभी क्षय न हो या जिसका कभी नाश न हो’। ऐसे में मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि यदि व्यक्ति दान-पुण्य, स्नान, यज्ञ, जप आदि जैसे शुभ कर्म करे तो इससे मिलने वाले शुभ फलों की कमी क्षय अर्थात कमी नहीं होती है। हिन्दू पुराणों के अनुसार युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से अक्षय तृतीया का महत्व जानने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की थी। तब भगवान श्री कृष्ण ने उनको बताया कि यह परम पुण्यमयी तिथि है। इस दिन दोपहर से पूर्व स्नान, जप, तप, होम (यज्ञ), स्वाध्याय, पितृ-तर्पण, और दानादि करने वाला व्यक्ति अक्षय पुण्यफल का भागी होता है। इस अवसर पर वरिष्ठ ब्राह्मण नेता उमा दत्त शर्मा, जूडो कराटे के निदेशक श्री वेद प्रकाश शर्मा, आत्माराम शर्मा, चेतना मंत के अध्यक्ष पंडित सतीश शर्मा, एडवोकेट होती लाल शर्मा, यश कुमार पालिवाल, हेमंत कुमार, मोहित शर्मा, मोहन लाल शुक्ला, राकेश शर्मा, सुभाष चौधरी, अश्वनी शर्मा आदि गणमान्य व्यक्तियों ने महायज्ञ में आहुति देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। पंडित विनय शर्मा ने सभी अतिथियों का उत्तरीय व माल्यार्पण कर अभिनंदन व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...