बुधवार, 19 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर पांच कोरोना संक्रमित मिले, 19 हो गए सक्रिय केस

 


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है। बुधवार को पांच नए मामले मिले, जबकि पांच संक्रमितों ने कोरोना को मात दे दी है। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या 19 है। स्वास्थ्य विभाग ने जांच दर बढ़ा दी है।

बुधवार को शाहपुर, मोरना, मखियाली और सदर ब्लॉक क्षेत्र में पांच कोरोना संक्रमित मिले। लक्षण के आधार पर इनकी जांच की गई थी। संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें होम आइसोलेट कराया। कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है। पांच संक्रमितों ने संक्रमण को मात दे दी है। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या 19 हो गई है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाई गई है। प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंच रहे लोगों की जांच की जा रही है। किसी भी संक्रमित की संख्या चिंताजनक नहीं है। अस्पतालों में कर्मचारियों और मरीजों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...