सोमवार, 27 मार्च 2023

हरिद्वार पंडित श्रीभगवान शर्मा की आदित्य इंडस्ट्रीज का भव्य शुभारम्भ

 



हरिद्वार। रुड़की हरिद्वार के बीच पतंजलि योगपीठ के पीछे आदित्य इंडस्ट्रीज का उद्घाटन आज भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ।  शुकतीर्थ के महेश आश्रम के स्वामी महेशानन्द सरस्वती और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने फीता काटकर उद्धाटन किया । आयोजन में मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिला पंचायत सदस्य पंडित श्रीभगवान शर्मा के पुत्र ऋषभ देव शर्मा द्वारा पतंजलि योग पीठ के पीछे आदित्य इंडस्ट्रीज लगाई गई है। प्लास्टिक के पार्ट्स तैयार करने वाली इस फैक्ट्री का उद्घाटन आज भव्य समारोह में हुआ। इस मौके पर मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित यज्ञ में पंडित श्रीभगवान शर्मा तथा ऋषभ देव शर्मा द्वारा सपत्नीक हवन पूजन कराया गया। शुभ मुहूर्त के मौके पर पहुंचे गणमान्य लोगों ने इस उद्योग के सुंदर भविष्य की कामना के साथ शुभकामनाएं दी और कहा कि मुजफ्फरनगर के इस उद्योग से हरिद्वार में एक नई शुरुआत होगी। आयोजन में पंडित श्री भगवान द्वारा पहुंचे सभी आगंतुकों का भव्य रुप से स्वागत किया गया इस दौरान ताजा रिपोर्ट डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक अभिषेक वालिया, श्यामलाल, हरपाल शर्मा, रमेश ठाकुर, बालेंद्र वर्मा, सेठपाल उपाध्याय, सोनवीर सिंह, केके शर्मा, अमित वत्स, संदीप शर्मा, नरेश चंद शर्मा आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...