रविवार, 26 मार्च 2023

विशाल महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन

 






मुजफ्फरनगर।हिंदू नव वर्ष पर महामृत्युंजय सेवा मिशन द्वारा आयोजित विशाल महामृत्युंजय यज्ञ में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया महामृत्युंजय यज्ञ का शुभारंभ वरिष्ठ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम०के०तनेजा डॉ० सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ०एस०एन० चौहान व विजेंद्र गोयल ने संयुक्त रुप से महामृत्युंजय भगवान के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया

यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में स्थित चौ० नरेश टिकैत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जिसमें समस्त हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व आयोजित होते रहने चाहिए, आयुष बोर्ड के पूर्वअध्यक्ष डॉ० सुभाष शर्मा ने कहा कि हिंदू धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है जो समस्त जगत के कल्याण की बात करता है, डॉ० एम०के०तनेजा सभी परिवारों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह सारा जगत शिव से ही है, महामृत्युंजय यज्ञ में बार संघ के अध्यक्ष श्री अनिल जिंदल एड०, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल, संगीत सरिता म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक दिलीप मिश्रा, पत्रकारिता के क्षेत्र में रोहताश वर्मा,  प्रवेन्द्र दहिया, डॉ० आदेश शर्मा, नरेंद्र पवार (हिंदू जागरण मंच),  अनीता शर्मा, राजेश शर्मा (विश्व हिंदू महासंघ) आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उपस्थित यजमानों को शुक्रताल से पधारे विष्णु आश्रम जी महाराज, साध्वी चरण दास जी महाराज ने पटका एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पं० उमादत्त शर्मा,कमल मित्तल, नरेंद्र पुंडीर, श्रीमती सुषमा पुंडीर ,आदित्य आर्य, कमल कांत शर्मा, बृजेश दीक्षित, मनमोहन वर्मा, श्रीमती नीरू शर्मा, श्रीमती सुनीता गौड़, श्री रमेश चंद शर्मा, श्री विवेक चुघ, श्री नितिन शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...