रविवार, 26 मार्च 2023

मुजफ्फरनगर का होनहार बेटा और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अतीक अहमद को ला रहा प्रयागराज


 मुजफ्फरनगर। साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज की एमपी - एमएलए कोर्ट में लाने की जिम्मेदारी मुजफ्फरनगर के लाल के ज़िम्मे है। साल 2018 बैच के आईपीएस अफसर अभिषेक भारती के नेतृत्व में अतीक अहमद को लाया जा रहा है। अभिषेक भारती साल 2018 बैच के आईपीएस अफसर वर्तमान में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में पोस्टिंग पर है। प्रयागराज के गंगानगर डीसीपी के रूप में तैनात अभिषेक भारती यूपी पुलिस के तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में गिने जाते हैं। गाजीपुर में अपनी पोस्टिंग के दौरान जिस तरह से अभिषेक भारती ने नशे के काले कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था, उससे वह गाजीपुर में भी जनता के बीच लोकप्रिय हो गए थे।

इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें प्रयागराज में पोस्टिंग दी । अतीक के गुर्गों ने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया तो अभिषेक भारती और उनकी टीम ने ही इस हत्याकांड की जड़ें खोदने का काम किया था। आईपीएस अफसर अभिषेक भारती की कार्यशैली को देखते हुए ही उत्तर प्रदेश सरकार और डीजीपी मुख्यालय ने उन पर भरोसा जताते हुए माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। अभिषेक भारती मूल रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। 18 अप्रैल 1992 को अनिल कुमार के घर में जन्म लेने वाले अभिषेक भारती बी टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण किए हुए हैं। आईपीएस अफसर अभिषेक भारती को 26 जनवरी 2023 के मौके पर डीजीपी पदक से भी नवाजा जा चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...