सोमवार, 27 मार्च 2023

सबसे पहले बड़ी ख़बर : उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, दो दिन में नोटिफिकेशन जारी करने के आदेश जारी

 


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को 2 दिन के भीतर नगर निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश जारी किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिवेदन को स्वीकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाधिवक्ता से पूछा कि कब तक इस चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इस पर सुप्रीम कोर्ट में महाधिवक्ता ने कहा कि 24 घंटे के भीतर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साफ है कि अब किसी भी समय चुनाव का ऐलान किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...