मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय शर्मा एवं लिपिक को न्यायालय ने किया दोषमुक्त


मुजफ्फरनगर । जिला न्यायालय की एस०सी०एस टी० कोर्ट ने करीब दस वर्ष पुराने मामले में दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार को दोषमुक्त करार दिया है। वहीं सेवानिवृत्त प्रधान लिपिक सतपाल शर्मा को एस०सी० एस०टी० एक्ट मामले से मुक्त किया परंतु अन्य मामलों में एक वर्ष के लिए  मुचलका पाबंद किया है । 

  दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के सहायक अध्यापक पवन कुमार भारतीय ने वर्ष 2013 में धारा 156 (3) के अंतर्गत अपने ही विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, प्रधान लिपिक सतपाल शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के साथ ही मारपीट धमकी देने आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था।

 एस०सी०एस०टी एक्ट की विशेष अदालत के विद्वान न्यायाधीश श्री रजनीश कुमार ने अभियोजन पक्ष के साक्ष्य देखे और बहस सुनी । अभियुक्त पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र शर्मा, अनिल जिंदल द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों और  बहस पर गौर करते हुए तीनों अभियुक्तों को एस०सी०एस०टी० एक्ट मामले से पूरी तरह दोषमुक्त पाया। अभियुक्त पक्ष के अधिवक्ता मोहित शर्मा ने बताया प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा और सहायक लिपिक राकेश कुमार को एस०सी०एस०टी० एक्ट सहित अन्य सभी मामलों में निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया गया है जबकि तत्कालीन प्रधान लिपिक सतपाल शर्मा को  आंशिक रूप से दोषी पाया गया, परंतु न्यायालय ने उनकी अधिक आयु  को देखते हुए एक वर्ष के  प्रोबेशन पर रिहा किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...