रविवार, 19 फ़रवरी 2023

क्रिकेट खेलते दो युवकों के सीने में हुआ दर्द दोनों की मौत


राजकोट। राजकोट और सूरत में रविवार को क्रिकेट खेलने के कुछ समय बाद ही दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। खेलने के कुछ देर बाद दोनों के ही सीने में दर्द उठा और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। गुजरात में चार और 20 दिन पहले भी क्रिकेट खेलने के बाद लड़कों की मौत हो चुकी है। तब ये घटनाएं राजकोट और गांधीग्राम में हुई थीं। 

राजकोट शहर के माधवराय सिंधिया क्रिकेट ग्राउंड में इंटरप्रेस मीडिया टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें रविवार को 31 साल के जिग्नेश चौहान ने अपनी टीम की ओर से 19 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली थी। आउट होने के बाद वे टीम के साथ कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द उठा और चक्कर आ गए। जिग्नेश की तबीयत बिगड़ने पर ग्राउंड पर मौजूद लोग तुरंत उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद जिग्नेश की मौत हो गई। जिग्नेश के परिवार में उनकी मां और पत्नी के अलावा 3 साल की बेटी है।   सूरत के वराछा इलाके में रहने वाले 27 साल के प्रशांत भरोलिया रविवार सुबह दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने स्टेडियम गए थे। उन्होंने करीब दो-ढाई घंटे क्रिकेट खेला और घर वापस आ गए। घर पहुंचते ही उन्हें बेचैनी के साथ सीने में तेज दर्द होने लगा। परिवार वाले पड़ोसियों की मदद से उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। हालत बिगड़ने पर उन्हें स्मीमेर हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। प्रशांत कनाडा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। छुट्टियों में वे कुछ समय के लिए अपने घर सूरत आए हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...