रविवार, 19 फ़रवरी 2023

सालासर धाम में महाशिवरात्रि पर किया गया महाआरती का आयोजन



जनपद मुज़फ्फरनगर में महाशिवरात्रि के पावन महोत्सव पर श्री सालासर बालाजी धाम पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर में प्रतिष्ठापित भगवान श्री नर्मदेश्वर महादेव बारह ज्योतिर्लिंग की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। श्री सालासर बालाजी धाम के पदाधिकारी सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि महाशिवरात्रि के शुभ महोत्सव महापर्व पर प्रातः काल से ही भक्तों का ताता पूरे दिन लगा रहा । भक्तजनों द्वारा धाम में प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंग पर रुद्राभिषेक के आयोजन दिनभर चलें। दूर-दूर नगर व देहात क्षेत्र से बाबा के भक्त जनों द्वारा बाबा का हर हर महादेव के महामंत्र के साथ जलाभिषेक किया गया। सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि रात्रि में श्री सालासर धाम द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तजनों द्वारा बाबा की महाआरती में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। महा आरती के पश्चात प्रसादम् लगाकर भोग वितरण किया गया।

इस अवसर पर सेवादार सौरभ गर्ग सपरिवार, नीरज बंसल ,राजीव बंसल ,आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग ,अजय मित्तल, दिनेश कुमार ,नितिन तायल , डॉ कमल गुप्ता,पवन, बृजमोहन वर्मा, वरुण गर्ग ,कार्तिक गोयल, आयुष गोयल ,अभी शर्मा सहित अन्य सेवादार व श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...