गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में दो मार्च तक नहीं चलेंगी रेलगाड़ियां


सहारनपुर। अंबाला मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विरेंद्र कादयान ने बताया कि पहले चरण में 23 फरवरी से 26 फरवरी तक देवबंद-रुड़की नई लाइन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और देवबंद रेलवे स्टेशन पर कॉमन लूप लाइन पर काम किया जाएगा। दूसरा चरण 27 फरवरी से दो मार्च तक देवबंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा। ट्रेनें निरस्त होने, बीच रास्ते से वापस जाने और बदले रास्ते से चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ-सहारनपुर सेक्शन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन और देवबंद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसके लिए रेलवे ने 23 फरवरी से दो मार्च तक ब्लॉक लिया है। जिस वजह से सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट, जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस (सुपर) सहित चार ट्रेनें निरस्त रहेगी। तीन ट्रेनों को बीच रास्ते और चार ट्रेनों को बदले हुए रास्ते से चलाया जाएगा। नौचंदी का भी संचालन 26 से 28 फरवरी तक मेरठ से होगा। यह ट्रेन तीन दिन सहारनपुर नहीं आएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-20412-11 सहारनपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 फरवरी से दो मार्च तक

-14682-81 जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (सुपर) 27 से 28 फरवरी तक

-14522-21 अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी से एक मार्च तक

-04460-59  सहारनपुर-दिल्ली 27 फरवरी से 28 फरवरी तक 

ये होंगी बीच रास्ते से वापस

-14511-12 प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस 26 फरवरी से 28 फरवरी तक मेरठ सिटी तक चलेगी। यह ट्रेन सहारनपुर-मेरठ के बीच में रद्द रहेगी।

-14508-07 फाजिल्का-दिल्ली एक्सप्रेस 27 से एक मार्च तक अंबाला तक चलेगी।

-14331-32 दिल्ली-कालका एक्सप्रेस 26 फरवरी से एक मार्च तक बीच रास्ते से वापस होगी।

इनका बदला मार्ग

-12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 24 फरवरी को अंबाला, पानीपत, नई दिल्ली-निजामुद्दीन के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

-14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस 26 फरवरी को शामली, टपरी के रास्ते से चलेगी।

-12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस 26 फरवरी से 27 फरवरी तक निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला के रास्ते होकर चलेगी।

-22460 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस 27 फरवरी को अंबाला, पानीपत, नई दिल्ली, निजामुद्दीन के रास्ते चलाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...