गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

श्री राम कालेज में अवेयरनेस कार्यक्रम संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के एक सेन्टर फाॅर इनोवेशन फैब्रिकेशन एण्ड एन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट के अन्तर्गत आई0आई0सी0-एस0आर0जी0सी0 इन्स्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल द्वारा आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को एक अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। संस्थान के निदेषक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने मुख्य वक्ता श्री अब्बास जैदी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

यह जागरूकता अभियान आई0पी0आर0 (इण्डस्ट्रियल प्रोपर्टी राइट्स) के ज्ञान को आज के युवा में फैलाने के लिये सरकार की एक पहल है जिसे एन0आई0पी0ए0एम0 (नेषनल आई0पी0आर0 अवेयरनेस मिषन) का नाम दिया गया है। एन0आई0पी0ए0एम0 द्वारा सरकार सभी देषवासियों को उनकी सोच, रचना आदि को किस प्रकार सुरक्षित किया जा सकता है, यह बता रही है और हर प्रकार की रचनाओं को किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित कर अलग-अलग प्रकार से सुरक्षित किया जा सकता है, इस पर युवाओं का ध्यान केन्द्रित कर रही है। एन0आई0पी0ए0एम0 के बारे में बताने एवं एन0आई0पी0ए0एम0 के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के बारे में अवगत कराने हेतु श्री यासिर अब्बास जैदी, एक्जामिनर आॅफ पेटैंट एण्ड डिजाइन, पेटेन्ट आॅफिस, दिल्ली, मुख्य वक्ता रहे, जो भारत सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मन्त्रालय के डिमार्टमेंट आॅफ प्रोमोषन आॅफ इण्डस्ट्री एण्ड इन्टरनल ट्रेड से सम्बन्ध रखते हैं।

उन्होंने कार्यक्रम के पहले भाग में यह बताया कि इन्टैलैक्चुअल प्रोपर्टी क्या है और इस प्रोपर्टी को 6 भागों द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है और वह हैं पेटेंट्स, डिजाइन, ट्रेड माक्र्स, ज्योग्राफिकल इंडिकेषन्स, काॅपी राइट्स एवं सेमीकंडक्टर, इंटिग्रेटिड सर्किट लेआउट डिजाइन। उन्होंने बताया कि एक ही उत्पाद पर अलग-अलग प्रकार के आई0पी0आर0 कराये जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आई0पी0आर0 को चिन्हित करने के लिये बौद्धिक गुणवत्ता, विचार, नवाचार, श्रम एवं संसाधनों की आवष्यकता है। उनके द्वारा नवाचार एवं आविष्कारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने पेटेन्ट्स, ट्रेडमार्क, काॅपीराइट आदि किस प्रकार कराये जाते हैं, इस विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पेटेंट फाइलिंग के विभिन्न पड़ावों को बताया एवं नवाचार से प्रोडक्ट बनाने व उसे पेटेंट कराने के बारे में भी बताया। उन्होंने पेटेंट आॅफिस द्वारा ली जा रही सुविधाओं की जानकारी दी व बताया कि दुनियाभर में हम किस प्रकार अपने आविष्कार एवं नवाचार को भिन्न रूप से सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने सुरक्षा की वैद्यता की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार हम ज्ञान को इकोनोमी में बदल सकते हैं। 

इस प्रकार श्री राम गु्रप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा आत्मनिर्भर भारत की पहल को आज के युवाओं तक पहंुचाने का प्रयास किया गया।

श्री यासिर अब्बास जैदी द्वारा भविष्य में श्री राम गु्रप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में कार्याषालाएं आयोजित कराये जाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्ति की।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि हमें जीवन में नवाचार करते रहना चाहिए तथा यदि सम्भव हो तो अपने उत्पाद को पेटेंट भी कराना चाहिये ताकि प्रसिद्धि एवं धन दोनों की प्राप्ति हो। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कहा कि बाजार में अपनी अलग पहचान बनाने के लिये अपने उत्पाद का पेटेन्ट आवष्यक है।

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर की डीन   डाॅ0 सुचित्रा त्यागी, कनुप्रिया, विभागाध्यक्ष इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेषन इंजी0, इं0 शुभी वर्मा, इं0 अमित कुमार, श्री गगन तायल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...