बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

ब्लॉक प्रमुख के नाम का पत्थर तोड़ दिए जाने से खफा रालोद कार्यकर्ताओं ने किया कोतवाली में धरना प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। जिले में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख के नाम का पत्थर तोड़ दिए जाने से खफा रालोद कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया और रालोद कार्यकर्ताओं से धरने में पहुंचने का आह्वान किया है।दरअसल रालोद में सक्रिय और बुढ़ाना ब्लॉक की प्रमुख रही पाल्लो देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी। शुरुआती जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद जनवरी माह में शासन के निर्देश पर ब्लाक प्रमुख के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे।इसके बाद शासन ने 3 सदस्य समिति को ब्लॉक का वित्तीय और प्रशासनिक कार्यभार सौंप दिया था।इस संबंध में रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि विकास खंड कार्यालय बुढ़ाना में लगे पाल्लो देवी के नाम के पत्थर को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। इसके साथ ही उनके कमरे में लगे ताले को भी तोड़ दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग सत्ता का दुरुपयोग कर गलत हरकतों पर उतारू हो गए हैं। रालोद जिलाध्यक्ष के आह्वान पर बुढ़ाना कोतवाली में कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रारंभ कर दियारालोद जिला नेतृत्व की ओर से कार्यकर्ताओं से बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर धरने में शामिल होने का आह्वान किया गया है।।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...