बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

गाँधी कॉलोनी निवासी युवक सहित दोस्त की सड़क दुर्घटना में मौत

 


देवबंद। खतौली से देवबंद आ रहे बाइक सवार बीएड के छात्र और खतौली चीनी मिल के कर्मचारी की हादसे में मौत हो गई।दोनों दोस्त थे। उनकी बाइक रोहाना चीनी मिल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। दोनों दोस्त देवबंद के निवासी थे।मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह चौहान के मुताबिक आकाश (26) देवबंद के गांधी कॉलोनी का रहने वाला था। वह बीएड का छात्र था। दूसरा युवक देवबंद चीनी मिल कॉलोनी निवासी हितेश (36) था। हितेश खतौली चीनी मिल में काम करता था।हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पता चलने पर रोहाना टोल प्लाजा की एंबुलेंस में दोनों को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की जेब से मिले मोबाइल से बात करने पर दोनों की शिनाख्त हुई। पुलिस की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।

हादसे में युवकों की मौत के बाद देवबंद में उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...