बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

27 फरवरी तक जारी होगी शिक्षकों की सीनियरिटी लिस्ट


लखनऊ। यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों के वर्षों बाद होने जा रहे उनके प्रमोशन के लिए जिलास्तर पर अनन्तिम वरिष्ठता सूची जारी करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने 19 फरवरी को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। हालांकि यह भी साफ किया है कि पदोन्नति की समस्त कार्यवाही 31 जनवरी को आदेश के अनुसार 30 अप्रैल तक पूरी की जाएगी। सचिव ने कुछ बीएसए की जिज्ञासा का समाधान करते हुए साफ किया है कि किसी संवर्ग में अध्यापक की ज्येष्ठता मौलिक रूप से उसकी नियुक्ति तिथि से जोड़ी जाएगी। किसी अध्यापक को एक से दूसरे स्थानीय क्षेत्र में स्थानान्तरित किया गया हो तो वरिष्ठता सूची में उसका नाम ट्रांसफर आदेश की तारीख को अध्यापकों की सूची में सबसे नीचे रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...