गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने सिंचाई एवं वन विभाग की 1000 बीघा भूमि कराई कब्जा मुक्त


मुज़फ्फरनगर 23 फरवरी दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के हैदरपुर वेटलैंड क्षेत्र में आज मुजफ्फरनगर जनपद के अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग एवं सिंचाई विभाग की 1000 बीघा भूमि को अवैध कब्जे कर रहे लोगों से मुक्त कराने में भारी सफलता हासिल की है उल्लेखनीय है कि लंबे समय से वन विभाग और सिंचाई विभाग की 1000 बीघा भूमि पर कई लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था इसकी जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा की जा रही थी और आज दलबल के साथ पहुंचकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने वन विभाग एवं सिंचाई विभाग की 1000 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराकर वास्तव में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है मिली जानकारी के अनुसार हैदरपुर वैटलैंड क्षेत्र की सिचाई विभाग और वन विभाग की लगभग एक हजार बीघा जमीन पर किये गए अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर कराया कब्जामुक्त! लगभग 700- 800 बीघा भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया! बाकी भूमि से भी एक या दो दिन में हटवा दिया जाएगा अवैध कब्जा! पूर्णतः कब्जा हटवाने के बाद आएगा कब्जा धारियों का नम्बर, कब्जाधारियों पर भी होगी सख्त कार्यवाही!! अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी हालत में कहीं भी किसी भी क्षेत्र में कब्जा नहीं होने दिया जाएगा एवं कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के प्रकरण को चिन्हित करके कड़ी कार्यवाही की जाए वास्तव में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेंद्र बहादुर सिंह ने 1000 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा कर जहां एक और कानून के राज का इकबाल बुलंद करने की बात साबित कर दी है वहीं दूसरी ओर अवैध कब्जा करने वाले लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...