नई दिल्ली। इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने के चक्कर में बुधवार शाम दो दोस्तों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त वंश शर्मा उर्फ पंडित (23) और वरुण उर्फ मोनू (22) के रूप में हुई है। हादसे के समय दोनों युवक शाहदरा के नजदीक कांति नगर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर रील बना रहे थे। जिस ट्रैक पर दोनों मौजूद थे, अचानक उस पर पीछे से ट्रेन आ गई और दोनों चपेट में आ गए।
दोनों ने ईयर फोन लगा रखे थे, जिससे दोनों को लोगों व ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिवार के हवाले कर दिए। गीता कॉलोनी के श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। रेलवे थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, वंश और वरुण परिवारों के साथ बी-ब्लॉक, गली नंबर-2, कांति नगर विस्तार में रहते थे। वंश के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई व बहन है। वरुण के परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई व शादीशुदा बहन है। वंश नोएडा के एक कॉलेज से बी.टेक अंतिम वर्ष का छात्र था, जबकि वरुण परचून की दुकान पर काम करता था।
दोनों को सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक था। दोनों के इंस्टाग्राम पर दो-दो अकाउंट होने के अलावा फेसबुक पर भी अकाउंट थे। दोनों दोस्त अक्सर रील बनाने के लिए घर के नजदीक रेलवे ट्रैक पर जाते रहते थे। बुधवार दोपहर को दोनों एक साथ घर से निकले थे। शाम के समय लोगों ने दोनों को ट्रेन की चपेट में आते हुए देखकर पुलिस को खबर दी। शवों से कुछ दूरी पर दोनों के मोबाइल बरामद हुए। हादसे के समय दोनों रील के लिए वीडियो बना रहे थे। मामले की सूचना परिवार को मिली तो वे रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। लोगों को जब पता चला कि वंश और वरुण की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है तो रेलवे ट्रैक के पास भीड़ जुट गई।
ऐसे हुआ हादसा
रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय दोनों ट्रैक पर वीडियो बनाते हुए शाहदरा की ओर जा रहे थे। ईयर फोन लगाकर दोनों सामने दूसरे ट्रैक से आ रही ट्रेन के साथ वीडियो बना रहे थे। इस बीच जिस ट्रैक पर दोनों चल रहे थे कि उस पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर से ट्रेन आ गई। ईयर फोन के कारण दोनों को ट्रेन आवाज नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन चालक ने हॉर्न भी बजाया था, लेकिन उन्हें आवाज सुनाई नहीं दी। इसके अलावा लोगों ने भी चिल्लाकर दोनों को हटाने का प्रयास किया था। पलक झपटते ही दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें