मंगलवार, 24 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर समेत एनसीआर में भूकंप

 


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दोपहर ढाई बजे के आसपास भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। मुजफ्फरनगर में भी भूकंप महसूस किया गया। 

भूकंप का केंद्र नेपाल में था। नोएडा में ऑफिस में काम कर रहे लोगों को महसूस हुआ कि जैसे कुर्सी को किसी ने हिला दिया हो। ऑफिस में काम करने वाले लोग सहम गए। कुछ लोग तो ऑफिस से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। बता दें कि द‍िल्‍ली में भूकंप के झटकों के साथ यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर में दोपहर करीब 2:30 बजे भूकंप के झटके महसूस क‍िए गए। भूकंप के असर वाले देशों में नेपाल, भारत और चीन हैं। दिल्ली से लेकर नेपाल तक भूकंप से लोग हिल गए। एनसीआर में करीब 4 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप को महसूस किया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भूकंप काफी ज्यादा महसूस हुआ। ऊंची उमारतों में रहने वाले लोग फौरन बाहर की तरफ भागे। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...