मंगलवार, 24 जनवरी 2023

मंडलायुक्त डा लोकेश एम0 ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरला एवं पीएचसी पुरकाजी का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । मंडलायुक्त, सहारनपुर डा लोकेश एम द्वारा जनपद मुजफ्फरपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरला का औचक निरीक्षण किया गया। चिकित्सा इकाई के मुख्य गेट पर स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर पाए गए, किन्तु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के स्टैंडी नहीं थे, जिसे लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इमरजेंसी कक्ष के स्टरलाइज हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले ड्रम को तत्काल बदलने हेतु निर्देश दिए। औषधि वितरण कक्ष के निरिक्षण के दौरान एंटिबाओटिक्स कम पाए गए, जिसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को तत्काल बढाए जाने के निर्देश दिए गए।

पीएचसी बरला के भ्रमण के उपरांत मंडलायुक्त द्वारा पीएचसी पुरकाजी का भी औचक निरिक्षण किया गया। चिकित्सा इकाई के परिसर में शौचालय का निमार्ण हो रहा था, जिसमें उपयुक्त वेंटिलेशन हेतु निर्देश दिए गए। चिकित्सा परिसर में फर्श पर विभिन्न रंगों की पटटी विभिन्न सेवा हेतु कक्षों की ओर इंगित कर बनाई गई थी, जिसे आयुक्त सहारनपुर द्वारा सभी चिकित्सा इकाईयों पर इसे अविलबं लागु किए जाने के लिए निर्देश दिए गए। चिकित्सा परिसर में कोविड सैंपल बाॅक्स को अन्यत्र लगाने के सुजाओ दिए गए इस अवसर पर स्वास्थ्य  चिकित्सक कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...