मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति/विविध संख्या 645/तीनकृ2022कृ39(1/2022) लखनऊ दिनांक 22 नवम्बर 2022 मे प्राप्त निर्देशों के क्रम मे विधान सभा खतौली उप निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 05.12.2022 (दिन सोमवार) को जनपद मे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। अतः समस्त जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05.12.2022 दिन सोमवार को खतौली विधान सभा उपनिर्वाचन के दृष्टिगत जनपद मे समस्त सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज व व्यापार पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
वही चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले की सभी सीमाएँ मतदान के एक दिन पहले यानि रविवार को शाम 6 बजे के बाद बंद कर दी जाएंगी और सोमवार रात्री 12 बजे तक बंद रहेंगी। अतः जिस भी जनपद वासी को सोमवार को बाहर जाना है वह रविवार को जनपद की सीमा से बाहर जा सकता है और सोमवार रात्री 12 बजे के बाद ही जनपद की सीमा में प्रवेश कर सकता है।
No comments:
Post a Comment